Home भदोही कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे पर आयी रौनक

कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे पर आयी रौनक

770
0
भदोही ।  कहते हैं जीना उसी का सार्थक होता है जो दूसरों के काम आता है।  मुम्बई रहकर व्यवसाय करने वाले कमलेश सिंह राजपूत समाज के दबे कुचले लोगों के प्रति प्रेम भाव रखते हैं और यही भाव उन्हें गरीबों की सेवा करने को प्रेरित करता है।

श्री सिंह जब भी अपने भदोही जिले के पिपरी स्थित निवास पर आते हैं तो आसपास की जो गरीब मुसहर बस्तियां हैं वहां पर रहने वाले लोगों को हमेशा राहत पहुंचाने का काम करते हैं । भीषण ठंड में गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए सोमवार को कमलेश सिंह ने पास की मुसहर बस्ती में करीब दो सौ कंबल बांटे जिसे पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे ।

इस मौके पर  कमलेश सिंह के अलावा   रामबली सिंह,  अनंता सिंह,  भुवाल सिंह , बबलू सिंह ,  संजय सिंह,  डियम सिंह,  शिवनरे यादव,  चंचल सिंह,  लाल बहादुर सिंह , जय सिंह,  ननकू सिंह और  ग्राम सभा के प्रधान राम नरेश यादव  रहे । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 150 सौ से 200 कंबल वितरण किया गया।

Leave a Reply