Home मुंबई भाण्डुप : अधिवक्ता पत्नी के साथ मिलकर रोजाना २०० व्यक्तियों को भोजन...

भाण्डुप : अधिवक्ता पत्नी के साथ मिलकर रोजाना २०० व्यक्तियों को भोजन करा रहे समाजसेवी

1514
0

मुम्बई। कोरोना वायरस जैसे महामारी में बहुत से ऐसे गरीब हैं जो किसी के वोटबैक नहीं हैं, इनके सामने लॉकडाऊन होने के बाद भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे गरीब असहाय दिहाड़ी मजदूर वर्ग के लोगों में भोजन वितरण करने का काम भाण्डुप के तुलशेतपाड़ा निवासी अनुपम कुमार दुबे व उनकी धर्मपत्नी अधिवक्ता योगिता अनुपम दुबे द्वारा निरंतर किया जा रहा है।
बता दे कि सड़कों पर सोए व्यक्तियो, गरीबों असहायों को कोई राजनीतिक पार्टी नहीं पूछती। भाण्डुप में ऐसे ही दिहाड़ी मजदूर वर्ग भी हैं जो किसी राजनीतिक दल का वोट बैंक नहीं है। उन सभी लोगों को जब से लाकडाउन हुआ है उनके भोजन का प्रबंध अधिवक्ता योगिता दूबे और अनुपम दूबे द्वारा निरंतर किया जा रहा है।

Leave a Reply