Home मुंबई स्थानांतरित लाखों लोगों को नहीं मिल रहा अनाज—- पराग अलवनी*

स्थानांतरित लाखों लोगों को नहीं मिल रहा अनाज—- पराग अलवनी*

398
0

मुंबई। विलेपार्ले विधानसभा के विधायक एड. पराग अलवनी ने अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल को पत्र लिखकर माहुल, मानखुर्द वाशीनाका, चांदीवली, विद्याविहार, मानखुर्द , कुर्ला इत्यादि स्थानों पर स्थानांतरित हुए लाखों झोपड़ाधारकों को राशन की दुकान से अनाज नही मिलने की बात कहते हुए हुए उन्हें तत्काल अनाज दिए जाने की अपील की है। पत्र में पराग ने लिखा है कि स्थानांतरित लोग पानी की पाइप लाइनों या रेलवे लाइनों के पास से हटाए गए हैं, जिनकी राशन कार्ड पर आज भी पुराना ही पता लिखा हुआ है । ऐसे में उन्हें अनाज नहीं मिल पा रहा है। लॉकडाउन के चलते स्थानांतरित लोग पुराने पते पर नहीं जा सकते हैं। पुराने पते के दुकानदारों द्वारा वितरित किए जाने वाले अनाज का दुर्पयोग किया जा सकता है।ऐसे में स्थानांतरित जगहों पर विशेष राशन की दुकानें खोलकर उन्हें अनाज आवंटित किया जाए। पराग के अनुसार उनकी ही विधानसभा से करीब 1000 परिवारों को स्थानांतरित किया गया है । उन्होंने इस पत्र की प्रतियां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ,केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे , विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस तथा विधानपरिषद विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर को भी संप्रेषित की है।

Leave a Reply