Home जौनपुर गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, एक किशोर झुलसा

गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, एक किशोर झुलसा

940
0

जौनपुर। खेतासराय नगर के बभनौटी मोहल्ले में गुरुवार को चाय बनाते समय गैस सिलेंडर लीक हो जाने से उमेश चौबे के घर में आग लग लग गयी। जिसमें एक किशोर झुलस गया।

आग लगने से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। अग्निशमन दल पहुंचने से पहले पुलिस और मोहल्ले वालों ने आग बुझाई।

जानकारी के अनुसार उमेश चौबे का 17 वर्षीय पुत्र आदित्य चौबे सूबह साढ़े दस बजे किचेन में चाय बनाने गया था। रेगुलेटर खोलने के बाद लाइटर जलाते ही किचेन में आग पकड़ लिया। जिसमें आदित्य आग से झुलस गया। परिजनों के शोर मचाने पर मोहल्ले वाले मौके पर पहुंच कर पहले सिलेण्डर को बुझाकर घर बाहर निकाला। तबतक आग पूरे घर में पकड़ चुकी थी। आग से झुलसे आदित्य को अस्पताल पहुंचाया गया।

अग्निशमन दल को सूचना देते हुए प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा भी मय फोर्स के पहुंच कर मोहल्ले वालों के साथ आग बुझाने में जुट गये। डेढ़ घण्टे बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी में उमेश चौबे का पूरा मकान जलने के साथ आलमारी में रखा लगभग एक लाख कैश, पंखे, इनवर्टर, कपड़े व अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

Leave a Reply