गैस सिलेंडर व् चूल्हा पाकर खिले महिलाओं के चेहरे।
गोपीगंज नगर के मिर्जापुर रोड स्थित बाबा रझुनाथ दास कुटिया प्रांगड़ में मंगलवार को गोपीगंज इंडेन गैस एजेंसी के कर्मचारियो ने सभासदों की मौजूदगी में वार्ड 18,19,3,1,6 के 31 महिला लाभार्थियो को निःशुल्क गैस सिलेंडर,चूल्हा,रेगुलेटर वितरित किया।जिसे पाकर घरेलू महिलाओं पर चमक दिखी और खुस नजर आयी।
बताते चले
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को शुरू की गई यह एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाता है।
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब महिलाओं को जल्द ही मिट्टी के चूल्हे से आजादी मिल जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है।
गरीब परिवार की महिला सदस्यों को मुफ्त रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन मुहैया कराने के लिए मंत्रिमंडल ने 8,000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है।इस मौके पर महिला सभासद लीना देवी,मंजू देवी,अर्चना देवी,माया देवी,इंद्रा देवी,समेत नीरज सिंह,रामकुमार पांडेय,माधुरी देवी,जितेंद्र गुप्ता, योगेंद्र गुप्ता,बेचू,स्वतन्त्र,अनिल,मुरली प्रसाद समेत लोग रहे।