Home भदोही भदोही जिले के वर्मा एच पी गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी डीघ के...

भदोही जिले के वर्मा एच पी गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी डीघ के लगातार ब्लैक सिलेण्डर सप्लाई से परेशान हो रहे उपभोक्ता

903
0

सुशील मिश्रा /भदोही
जहाँ आज पूरे देश मे प्रधानमंत्री उज्वला योजना को करोड़ो नागरिकों को लाभ देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को लकड़ी ईंधन और धुंए से बचाने के लिए घर-घर गैस सिलेंडर पहुचाने का कार्य किया है और देश मे एक अलग मिसाल कायम किया है।
वहीं उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में वर्मा एच पी गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी डीघ उपरवार गाँव के ब्रांच से लगातार उपभोक्ताओं को समय पर बुकिंग किये गए सिलेंडरों की डिलीवरी न मिलने का मामला संज्ञान में आया है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि एजेंसी मालिक कमलेश कुमार वर्मा एवं गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले वाहन चालक रामसागर द्वारा लगातार ग्राहकों के द्वारा बुक किये गए सिलेंडरों की डिलीवरी चौबीस घण्टों के भीतर ऑनलाइन सिस्टम में दिखा दिया जाता है जबकि उन सभी उपभोक्ताओं द्वारा बुकिंग किये हुए सिलेंडर को कई सप्ताह तक ब्लेक में बेच कर मोटी रकम कमाते हैं एजेंसी मालिक एवं डिलीवरी ब्याय। ग्रामसभा बनकट के स्थानिक उपभोक्ता अनिल मिश्रा ने बताया कि मेरे बूढ़े माँ बाप गांव में रहते हैं और वे मुंबई से ऑनलाइन बुकिंग एवं डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए हमेशा ऑनलाइन पेमेंट करते हैं परंतु एजेंसी मालिक एवं डिलेवरी ब्याय का लगातार दबाव उपभोक्ताओं पर बनाया जाता है कि वे कैसे पेमेंट किया करें ताकि उनके काली कमाई करने में असुविधा न हो।
एच पी गैस एजेंसी के हेड ऑफिस वाराणसी में उपभोक्ता अनिल मिश्रा ने कई बार फोन कॉल एवं ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है परंतु फिर भी बेधड़क होकर गैस सप्लाई की ब्लैकमेलिंग का धंधा कर रहे हैं एजेंसी मालिक ।
उपभोक्ताओं का कहना है कि आए दिन इस परेशानी को झेलते हुए वे सभी अब इस समस्या के समाधान के लिए और गैस सिलेंडर की ब्लैकमेलिंग को रोकने के लिए हाई अथार्टी से पत्र व्यवहार करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की मुश्किलों का उन्हें सामना न करना पड़े।

Leave a Reply