Home मुंबई मुम्बई मे पूर्वांचल का गौरव बड़ा बढा रहे गौरव सिंह

मुम्बई मे पूर्वांचल का गौरव बड़ा बढा रहे गौरव सिंह

764
0

रिपोर्ट : आनंद पांडये

 

महाराष्ट्र के पालघर जिले मे नवनियुक्त पोलिस आयुक्त श्री गौरव सिंह (मूल निवासी भंडथरा ,जौनपुर के यसस्ववी राजपूत परिवार से है ) से जो आज पूर्वांचल का मान गौरव मुम्बई पालघर कर्म नगरी में बढ़ा रहे है। सदिक्षा भेंट हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह एवं मुंबई प्रदेश अध्यक्ष रामविलास सिंह के साथ श्री संजय सिंह मुलाक़ात किये और श्री गौरव सिंह जी को अखंड राजपूताना सेवासंघ परिवार की तरफ से शुभकामना दिये । कर्म को सर्वोपरि समझे और धर्म को प्रमुखता दे यही शिक्षा क्षत्रीय गैरव भगवान श्री कृष्ण ने गीता मे दिया है ।

धर्म और कर्म की निरंतरता बनाये रखे यह ध्यान मे रखते हुए मा.अध्यक्ष जी ने भेंट स्वरूप श्रीमद्भागवत गीता देने के उपरॉत पुष्पगुच्छ देकर यशस्वी बने रहने का ह्रदय से शुभाशिष दिये और इस उम्र मे इस गरिमामय पद पर पहुँचने के लिए राजपूत परिवार की तरफ से हर्ष व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि समाज आपकी गरिमा को बनाये रखने का सदैव प्रयास करेगा ।

अखंड राजपूताना सेवासंघ के सभी राजपूत समाज से भी यही निवेदन किये कि हम सब सदैव गौरव सिंह के सहयोगी बने रहे और कोशिश करे की कभी हमारे वजह से उनको अजमंस का सामना ना करना पड़े जिससे उनके मन मे किसी भी प्रकार की दुविधा या संकोच उत्पन्न हो और उनके कार्य मे हमारे कारण बाधा आये। उत्तर भारती पूर्वांचल निवासी बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे है अपने धरा का जन्मा लाल आज मुम्बई से महारास्ट्र का नाम रोशन कर रहा है!!

Previous articleभदोही में दो की मौत चार घायल
Next articleदो लाख गांजा के साथ आठ गिरफ्तार
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply