Home अवर्गीकृत गोंडा के डिप्टी सीएमओ डॉ गयासुल हसन ने की आत्महत्या

गोंडा के डिप्टी सीएमओ डॉ गयासुल हसन ने की आत्महत्या

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल
काम का था दबाव, पत्नी ने सीएमओ पर लगाया आरोप, प्रशासन में खलबली

काम के दबाव से परेशान होकर गोंडा के डिप्टी सीएमओ डॉ गयासुल हसन ने सोमवार सुबह अपने आवास में अमरूद के पेड़ से फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। डिप्टी सीएमओ द्वारा आत्महत्या की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। डिप्टी सीएमओ की पत्नी ने काम के दबाव की पुष्टि करते हुए सीएमओ को जिम्मेदार ठहराया है। डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने बताया कि घटना जानकारी में है और इसकी गहनता से जांच होगी। उन्होंने इसे दुखद बताते हुए कहा कि परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी।

नगर कोतवाली के आवास विकास कालोनी में रहने वाले डिप्टी सीएमओ डॉ गयासुल हसन का शव आवास में ही लगे अमरूद के पेड़ से लटकता पाया गया। बताया जाता है भोर में ही उन्होंने खुदकुशी कर ली और परिवार के अन्य लोग जागे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। सूचना पाकर एसपी, एएसपी समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे है। हालांकि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार काम का दबाव ही सामने आया है।

बताया जाता है सीएमओ अपना चार्ज देकर अवकाश पर चल रहे हैं। एडी ने बताया कि अभी कुछ कहा नही जा सकता है जांच होगी। परिवार के मुताबिक वे अक्सर काम के दबाव का जिक्र किया करते थे। हालांकि मृतक डिप्टी सीएमओ ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है या नहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है। डॉ हसन अपने पीछे पत्नी व दो बच्चे छोड़ के गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से डॉ हसन के पास सीएमओ का चार्ज था। केवल एक दिन के लिए सीएमओ गोंडा ने चार्ज लिया था।

Leave a Reply