Home भदोही देश के हर प्रमुख स्थानों में स्थापित होगी गौशाला, किसानों की खेती...

देश के हर प्रमुख स्थानों में स्थापित होगी गौशाला, किसानों की खेती को बचायेंगे स्वामी प्रकाशानन्द जी महराज

440
0

देश में बेतहाशा बढ़ रहे छुट्टा पशुओं से किसानों की मेहनत से पैदा की गयी उपजाउ फसल की जिम्मेदारी अब संतों को ही उठानी होगी। इसके लिये देश के सभी जनपदों में गौशाला बनायी जायेगी।
उक्त बातें ब्रह्मषि मानस योग आश्रम एवं ब्रह्मषि गउशाला के भूमिपूजन तथा शिलान्यास के अवसर पर अखिल भारतीय संत समिति में प्रचार मंत्री स्वामी प्रकाशानन्द जी महराज ने कही।

उन्होंने कहा कि पूरे भारत तथा प्रदेश में जहां भी गायेंं तथा गोवंश सड़कों पर तथा खेतों में घूमकर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्हें गउशाला में रखा जायेगा।

इसकी शुरूआत भदोही से कर दी गयी है और देश के कई संतों से वार्ता हो रही है। संतों को प्रेरित करके गउशाला खोली जायेगी। कहा कि सड़कों पर घूम रहे पशुओं के कारण अक्सर दुर्घटनायें होती रहती हैं। जिससे कई लोगों की जान चली जाती है। वहीं छुट्टा पशु खेतों में जाकर किसानों की फसल बर्बाद कर देते हैं। ऐसे में लोगों की सुरक्षा ओर किसानों की फसल को बचाने के लिये संतों को आगे आने की जरूरत है।
इस मौके पर भदोही के वरिष्ठ पत्रकार हरीश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply