भदोही/सुशील मिश्रा
आज जहां पूरे देश मे किसी भी गायक अथवा कलाकार को समाज मे एक अलग इज्जत और सम्मान दिया जाता है वहीं उनके द्वारा प्रस्तुत हमारी प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति को हम सभी के बीच अपने गायकी एवं कला के माध्यम से प्रस्तुत कर हम सभी का मनोरंजन भी किया करते हैं। इसी तरह पूर्वांचल के चर्चित भदोही जनपद के निवासी जिला द्विवेदी (ज्ञानपुरिया) पर सोशल मीडिया के फ़ेसबुक पेज पर एक युवक द्वारा अभद्र टिप्पड़ी करने का मामला संज्ञान में आया है।पत्रकार सुशील मिश्रा से एक ख़ास बातचीत के दरम्यान उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों पहले कोईरौना थाना अंतर्गत कटरा पुलिस चौकी पर एक सामाजिक पंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमे कोनिया क्षेत्र के कई सामाजिक व्यक्ति उपस्थित थे और दोनों पक्षों ने अपने बातों को समाज के सामने रखा, और न्याय संगत बातों को हमने भी समाज के सामने रखा था। लेकिन उसी सभा मे उपस्थित कुड़ी निवासी विकास तिवारी ने समाज के सामने मुझपर कई अपशब्दों का प्रयोग किया और यह सिलसिला यहीं नहीं थमा उस सख्स ने अपने फेसबुक आईडी “युवा शक्ति विकास तिवारी” के माध्यम से पिछले कई दिनों से लगातार अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है।
जिसके खिलाफ जिला द्विवेदी (ज्ञानपुरिया) ने 09-09-2020 को थाना अध्यक्ष कोईरौना को लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से तहरीर देकर भारतीय संविधान की सुसंगत धाराओं के तहत विकास तिवारी पर कार्यवाही करने की मांग की है।थाना अध्यक्ष कोईरौना ने जिला द्विवेदी के तहरीर पर तत्काल एक्शन लेते हुए चौकी प्रभारी कटरा को आदेशित किया कि उक्त मामले की जांच कर दोषी पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
वहीं जिला द्विवेदी से जुड़े पूर्वांचल के कई कलाकारों ने इस तरह की घटना का कड़ा विरोध जताया है कलाकरों एवं जनपद के सभी गायकों ने जिला द्विवेदी पर की गई अभद्र टिप्पड़ी करने वाले दोषी पर तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस मामले का निस्तारण कर दोषी को सजा नहीं मिली तो गायकों और कलाकारों का एक समूह जल्द ही भदोही के कप्तान राम बदन सिंह को एक ज्ञापन सौंपेंगे। यदि तब भी कार्यवाही नहीं कि गई तो भोजपुरी समाज जिला द्विवेदी (ज्ञानपुरिया) के साथ उनके न्याय की लड़ाई में आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी जवाबदारी व जिम्मेदारी जिला प्रसासन की होगी।