Home भदोही संदिग्ध परिस्थियों में लगी आग, एक बीघा गेहू हुआ खाक

संदिग्ध परिस्थियों में लगी आग, एक बीघा गेहू हुआ खाक

415
0

रिपोर्ट : दिनेश चंद्र पाठक
भदोही ।  स्थानीय कोतवाली के मोढ चौकी क्षेत्र के दारा  पट्टी गांव में एक किसान के खेत में लगी आग ने उसके 1 बीघा गेहूं को जलाकर खाक कर दिया । यह घटना रविवार को शाम 5:00 बजे घटित हुई । लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी । किंतु घटनास्थल पर जो परिस्थितियां थी उससे लग रहा था कि किसी शरारती तत्व ने आग जानबूझकर लगाई है । दुखद तो यह है कि सूचना के बावजूद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची जिससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका ।  जानकारी के अनुसार राजू पाठक नामक किसान ने दूसरे के खेत को अधिया पर लेकर एक बीघा गेहूं लगाया था । कई दिनों मेहनत के बाद फसल तैयार हुई।  उसने गेहूं काटकर खेत में छोड़ दिया था।  अचानक शाम 5:00 बजे उठी आग की लपटों ने किसान की मेहनत पर पानी फेर दिया।  लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो देखा गेहूं के बोझ धू धू  कर जल रहे थे ।
बताते हैं कि गेहूं काटने के बाद बोझ बांधकर रखा गया था।  हालात बता रहे थे कि किसी ने बोझ को इकट्ठा करके आग लगाई है।

इस मामले में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश चंद्र पाठक,  राजेंद्र प्रसाद पाठक,  जितेंद्र कुमार पांडे,  विशाल पाठक , अंकित पाठक,  लक्ष्मीनारायण पाठक,  विक्की पाठक,  छोटू पांडे आदि लोगों ने घटना की निंदा करते हुए आगजनी के मामले को जांच करने के साथ किसान को राहत देने के लिए मुआवजे की मांग की है।

Leave a Reply