Home गुजरात जीनियस मैनेजर थे श्री एन एन पाण्डेय – श्री नाथ पाण्डेय

जीनियस मैनेजर थे श्री एन एन पाण्डेय – श्री नाथ पाण्डेय

631
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही-दुर्गागंज। दिनांक 31 दिसम्बर 2018 दुर्गागंज क्षेत्र की जनता के लिए एक बहुत ही गमगीन भरा दिन था, क्योंकि आज की तारिख में काशी गोमती ग्रामीण बैंक दुर्गागंज के सीनियर मैनेजर श्री एन.एन.पाण्डेय जी रिटायर हो रहे थे।

श्री पाण्डेय जी को जुलाई 2016 में काशी गोमती ग्रामीण बैंक दुर्गागंज शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गयी जिसे पाण्डेय जी ने बखूबी निभाया। श्री पाण्डेय जी के अथक प्रयासों से बैंक में एटीएम मशीन लगी और बैंक में अन्य जरूरी काम हुए जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ हुआ।
इन्ही सब कारणों से आज क्षेत्र की जनता गमगीन है, की उनका प्यारा और चहेता सीनियर मैनेजर आज रिटायर हो रहा है।

आज श्री पाण्डेय जी के विदाई समारोह में क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ लोग, प्रधान, बीडीसी, शिक्षक और थाना प्रभारी दुर्गागंज उपस्थित हो कर नम आँखों से विदा किए।

श्री पाण्डेय जी की विदाई सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रिय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित और यू पी माध्यमिक शिक्षा संघ भदोही के कोषाध्यक्ष श्री श्री नाथ पाण्डेय जी ने कहा कि –
“है वही सूरमा इस जग में, जो अपना नाम कमाता है। कुछ और चले पग चिह्नों पर, यह तो पद चिह्न बनाता है। है धन्य माई का लाल वह जो बिन माँगें सब देता है, औरों से सौदा किये बिना झोली को भर देता है।”

श्री श्री नाथ पाण्डेय जी ने आगे कहा कि –

“जो कार्य साधरण लोग नहीं कर पाते उसे टैलेंटेड करते है, जो टैलेंटेड लोग नहीं कर पाते उसे जीनियस करते है।” ऐसे प्रतिभा के धनी हैं श्री एन एन पाण्डेय जी।

अंत में क्षेत्र की तमाम जनता की तरफ से श्री पाण्डेय जी ने कहा कि यह आप के नेक कार्यों की देन ही है कि आज नेत्रों मे आप की चाह लिए विदाई समारोह मे उपस्थित हैं।

हमार पूर्वांचल
विदाई समारोह

श्री एन.एन.पाण्डेय जी ने सब के प्यार, स्नेह और उनके कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।

Leave a Reply