मुंबई, सं. मुंबई विश्वविद्यायल के हिंदी पत्रकारिता के छात्रों द्वारा ‘जनरल बीट की रिपोर्टिंग’ विषय पर व्याखान का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में पत्रकार विजय पांडेय व पत्रकार अजीत त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी.
विजय पांडेय ने बताया कि किस तरह से फील्ड में पत्रकारिता की जाती है. उन्होंने बताया कि आज के दौर में हर एक खबर पर नजर रखनी पड़ती है. छोटी से छोटी घटना भी पत्रकार के लिए महत्वपूर्ण होती है. यदि कोई जानकारी आपके पास आती है तो आपको उसकी तह तक जाना बहुत जरूरी है, जब तक आप उसकी तह तक नहीं जाएंगे तब तक आप उस खबर को सही से नहीं लिख सकते. खबर लिखते समय ध्यान रहे कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी छूटने न पाए. अजीत त्रिवेदी ने बताया कि पत्रकार के अंदर संवेदना, घुमक्कड़ी प्रवृत्ति, जिज्ञासा, क्रोध होना जरूरी है. साथ ही भाषा का ज्ञान सबसे आवश्यक है. उन्होंने बताया कि जब आप घुमक्कड़ होंगे तभी आपको खबरें मिलेंगी. इसके साथ ही जब जिज्ञासा होगी तो उस खबर को आप अच्छे से लिखोगे. उन्होंने बताया कि क्रोध पत्रकार की जुबान पर नहीं बल्की कलम पर होना चाहिए. उन्होंने इसके बारे में कई सारे उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को समझाया. यह कार्यक्रम हिंदी पत्रकारिता कोर्स के समन्वयक व सीनियर पत्रकार सरोज त्रिपाठी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन सीनियर पत्रकार सय्यद सलमान ने किया.
…………