जंगीगंज। गर्मियों में पीने का पानी सबसे जरूरी है, लेकिन जनपद के भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल उपलब्ध नहीं है। जंगीगंज में कुछ स्थानो को छोड़ दे प्याऊ की कही नही व्यवस्था करवाई नहीं गई है इसके कारण हर जगह लोग अपने प्यासे कंठ लिए भटक रहे हैं।तापमान बढ़ता जा रहा है। मुसाफिरों के कंठ सूखते जा रहे हैं, राहगीरों को बोतलबंद पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही है उधर, सामाजिक संस्थाएं भी प्याऊ लगवाने में रुचि नहीं दिखा रही हैं सबसे ज्यादा बुरी स्थिति , धनतुलसी मार्ग पर ऑटो स्टैंड , रेलवे स्टेशन जैसे आदि सार्वजनिक स्थानों में देखी जा सकती है सार्वजनिक स्थानों पर दिन भर हजारों राहगीरों का आवागमन रहता है।
दुकानदार जमकर उठा रहे फायदा
भीषण गर्मी में लोगों को ठंडे पानी की भारी जरूरत होती है। लोगों की इसी मजबूरी का फायदा दुकानदार उठा रहे हैं। दुकानों में नाश्ता व भोजन आदि करने के बाद लोगों को पीने के लिए गर्म पानी ही दिया जाता है। इसके बाद ग्राहकों से कहा जाता है कि यदि ठंडा पानी चाहिए तो बोतल या पाउच खरीदो। लोगों को कुछ खरीदने पर भी ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है।
पानी पाउच,बोलत खरीदने की मजबूरी
सार्वजनिक स्थलों में अभी तक प्याऊ की व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। उन्हें मजबूरी में पानी पाउच और बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी तो बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थलों में उठानी पड़ती है। इसके बाद भी समाजसेवी संस्थाएं इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।