Home मुंबई घरेलू शिक्षण सेवाओं से प्रेरित होकर किए अपने सपने को साकार, लाभार्थी...

घरेलू शिक्षण सेवाओं से प्रेरित होकर किए अपने सपने को साकार, लाभार्थी हो रहे है हजारो विद्यार्थी

कल्याण:तहसील के डोम्बीबली पूर्व स्थित एम आई डी सी क्षेत्र परिसर के सोनारपाङा एवं गाँधीनगर में वर्ष 2011 से स्थापित अजीत एकेडमी अपनी शिक्षण सेवांओ से तकरीबन पाँच पाँच सौ से भी अधिक छात्र छात्राओ को शिक्षण सेवाँए देते हुए गीत गायन,नाटक ,फैशन शो आदि का गुङ भी सिखा रहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से ताल्लुक रखनेवाले श्री अजीत सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से चल रहे इस शिक्षण संस्था के बदौलत अबतक तकरीबन तीन चार दर्जनो से भी अधिक विद्यार्थी अपना मनचाहा रोजगार पा चुके है।
जिनमें हाल ही में एक विद्यार्थी वीरजी को छह लाख रूपये के चार्टेड एकाऊटेंट सेवा हेतु पैकेज आॅफर मिले जिसका खुलासा उस छात्र ने अजीत एकेडमी के वार्षिकोत्सव समारोह के कार्यक्रम में १० फरवरी २०२० के शाम तकरीबन 7 बजे किया।

जिस समारोह में दीपप्रज्जवलन पश्चात गणेश वंदना पर हुए डांस,नारी नही है असहाय नामक नाटक आदि के अलावा फैशन शो आदि का भी प्रस्तुतीकरण सलीके से दर्जनो छात्र छात्राओ ने किया जिसका भरपूर लुत्फ उन सबके परिजनो ने भी उठाए।
जिस कार्यक्रम में अतिथि स्थानीय नगरसेवक मुकेश पाटिल सपत्नीक के साथ साथ विशिष्ट अतिथी संतोष शुक्ला भी उपस्थित रहे।

बतातें चलें कि अजीत एकेडमी के संचालक श्री सिंह वर्षो पहले अपनी आदरणीय बुआ श्रीमति स्वाती सिंह को जब दर्जनो बच्चो को शिक्षा सेवांए दे रही थी तभी से इन्होने हजारो बच्चो को इसी क्षेत्र में सेवाँए देने हेतु ठान ली। जिनमें राहुल सर,सागर सर, अनिल सर,माधुरी मेम,चंदा मेम सहित दर्जनो से भी अधिक शिक्षक एवं शिक्षिकागण सोनारपाङा एवं गांधीनगर की शाखाओं में दे रहे है।
जिन सबका सम्मान अजित एकेडमी के एन्युअल फंक्शन के कार्यक्रम तरंग के बैनर तले एम्स हाँस्पीटल के बगल चैतन्य सभागृह में किया गया जिसमें एंजल,पियूष,विधि,रितुजा आदि छात्र छात्राँए आदि भी सम्मानित हुए।

Leave a Reply