भदोही। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना देश भर मे चलायी जा रही है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य टीम स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करती है और गम्भीर रूप से बीमार बच्चों को चिन्हित करके उनका समूचित इलाज मुहैया कराया जाता है।
ज्ञानपुर ब्लॉक अंतर्गत पूरेदीवान विद्यालय कक्षा मे अध्ययनरत बच्ची दीपांजलि को दिल की बीमारी से ग्रसित पाया गया, जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपीगंज टीम द्वारा अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रेफर किया गया जहॉं पर कुशल डॉक्टरों द्वारा उसके दिल का सफलता पूर्वक आपरेशन कर दीपांजलि को नया जीवनदान दिया गया।
अधीक्षक डाoआशुतोष पांडेय एवं उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन मे टीम प्रभारी डाoनंदलाल प्रसाद के नेतृत्व मे डाoदिनेश कुमार, डाoगरिमा, डाoअनीस, डाoश्री राम, रजनी सिंह एवं राधिका पाल ने इस काम को अंजाम दिया।