Home मुंबई विविधता में एकता की झलक

विविधता में एकता की झलक

750
0
हमार पूर्वांचल
मुंबई न्यूज़

दिनांक २७ दिसंबर २०१८ को श्री लालबहादूर शास्त्री मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित मुंबई पब्लिक हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज का वार्षिक दिन २०१८-१९ मुलुंड के महाकवी कालीदास नाट्यगृह में छात्रों और शिक्षकों द्वारा बडे धूमधाम से मनाया गया। युनिटी ऑफ डाइवर्सिटी शिर्षक के तहत विद्यार्थियों और शिक्षकों ने गोवानी, आसामी, पंजाबी, काश्मीरी, राजस्थानी लोकगीतों पर लोक नृत्य एवं मराठी भाषा में पेट का महत्व शिर्षक पर नाटक प्रस्तुत किया।

हमार पूर्वांचल

सेकंडरी विभाग के विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश के गीत और पूर्वोत्तर प्रदेश के लोकनृत्य का समन्वय करते हुए “महुआ झरे” नृत्य पर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अंत में शिक्षिकाओं द्वारा देशभक्ती गीत देश मेरा रंगीला पर नृत्य प्रदर्शित कर जोश भर दिया।

हमार पूर्वांचल

हमार पूर्वांचल

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि संस्था के प्रबंध निदेशक, समाजसेवक लालबहादूर सिंह रहे साथ ही मंच पर अन्य मान्यवरों में संस्था से जुड़े विवेक सिंह, जयबहादुर सिंह, मोहम्मद आरजू करकी, पारसनाथ यादव, विशेष उपस्थिती भाजपा भांडुप विधानसभा महामंत्री व संदेश फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय शर्मा, पत्रकार शशिकांत यादव, राधेश्याम यादव, ओमप्रकाश तिवारी रहे। संस्था द्वारा संचालित विद्यालय की वार्षिक अहवाल मुख्याध्यापक रमेश सिंह ने प्रस्तुत किया और हाकीम सर ने आभार व्यक्त किए।
अंत में राष्ट्रगीत से कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

 

 

 

Leave a Reply