Home भदोही भदोही में कथित गोकसी की सूचना पर हलकान हुई पुलिस

भदोही में कथित गोकसी की सूचना पर हलकान हुई पुलिस

bhadohi

प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद गोकशी शब्द सुनते ही लोग जहां आवेश में आ जाते हैं, वहीं प्रशासन की नींद भी उड़ जाती है। अभी पिछले दिनों भदोही कोतवाली क्षेत्र मोढ़ के पास सियरहां भानूपुर गांव में कुछ अराजकतत्वों द्वारा एक गाय को काटकर फेंक दिये जाने का मामला अभी शान्त नहीं हुआ था कि शनिवार की सुबह फिर एक गोकशी की सूचना पर हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला।

बताया जाता है कि सियरहा गांव निवासी श्रीराम गौतम की गाय बीमार थी, जिसे उसने छोड़ रखा था। गाय घूमते घूमते रेलवे लाइन के पास चली गयी और किसी ट्रेन के धक्के से घायल पड़ी थी। श्रीराम गौतम को जब जानकारी हुई तो उसने अपनी गाय को एक ट्राली पर लादकर पास के ही एक तालाब के पास फेंक दिया।bhadohi

थोड़ी देर बाद जब गांव में किसी ने गाय पड़ी देखा तो हल्ला मचा दिया कि गाय को किसी ने काट कर फेंक दिया है। जिसकी सूचना मिलते ही मोढ़ चौकी के दीवान अनिलेश दुबे मौके पर पहुँचे और तत्काल सुरियावां से पशु डॉक्टर नागेंद्र उपाध्याय को फोन कर के सूचित किया। इसके बाद गाय को उपचार किया गया। बाद में मोढ़ पुलिस ने गाय के मालिक श्रीराम गौतम उसकी पत्नी और पूर्व प्रधान सियरहा हीरालाल सोनकर से पूछताछ कर छानबीन शुरू करके मामले पर विराम लगाया।

Leave a Reply