Home भदोही पहली बारिश में भदोही की धरती से निकले सोने और तांबे के...

पहली बारिश में भदोही की धरती से निकले सोने और तांबे के सिक्के

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के केदारपुर में स्थित मूर्त गोसाई मंदिर के पास मुन्नीलाल यादव के खेत में शनिवार को सोने व तांबे का सिक्का मिला।

जानकारी के मुताबिक केदारपुर गांव के पश्चिमी छोर पर एक मंदिर है उसी मंदिर के पास मुन्नीलाल यादव का खेत है। उसी खेत में शनिवार को हुई बारिश के बाद सोने व तांबे के सिक्के निकले है। लोग सिक्का निकलने की खबर को सुनकर भीड लगा लिए और बच्चे खेत में सिक्का के लिए खोदते दिखे। कमला शंकर यादव ने बताया कि यहां हर वर्ष पहली बारिश के बाद मूर्त गोसाई मंदिर के पास सिक्के निकलते है। कहा कि मंदिर के आसपास मूर्ति, मिट्टी व पत्थर के बर्तन भी निकलते है। संतोष तिवारी ने बताया कि इस मंदिर के आसपास अक्सर मूर्तियां, बर्तन व धातुओं के सिक्के पाये जाते है।

Leave a Reply