Home मुंबई लघु एवम सूक्ष्म उद्योगों के लिए सुनहरा अवसर

लघु एवम सूक्ष्म उद्योगों के लिए सुनहरा अवसर

804
0

उद्यम प्रभात फाउंडेशन द्वारा डोम्बिविली- कामा हाल में आगामी 21 फरवरी को इंड्रस्ट्रीयल हेल्थ क्लब एवम कल्याण अम्बरनाथ मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में वेंडर डेवलोपमेन्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

फाउंडेशन के निदेशक दर्शन तिवारी ने जानकारी दिया कि उक्त कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा संचालित संस्थाएं – इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड, वेस्टर्न रेलवे, राष्ट्रीय केमिकल एंड फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड, एन.एस.आई.सी. आदि के उच्च प्रबंधक कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता रहेंगे। इनके द्वारा कार्यक्रम में जानकारी दी जाएगी कि किस प्रकार लघु एवम सूक्ष्म उद्योग अपने व्यवसाय को एक नयी दिशा देने के लिए इन सरकारी संस्थओं से जुड़ कर अपना प्रोडक्ट सप्लाई कर सकते है।

कार्यक्रम के संयोजन में इंड्रस्ट्रीयल हेल्थ क्लब से आनंद कमलापुरकर एवम उनकी टीम और उद्यम प्रभात फाउंडेशन के प्रमुख सलाहकार सुरेश घोरपड़े आदि का विशेष सहयोग है।

Leave a Reply