जौनपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लाकडाउन के दौरान जिले की गोमती गैस सर्विस ने लोगों को सेनिटाइज गैस बाटल घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था की है। इसके लिए गैस उपभोक्ताओं को अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इण्डेन गैस की गोमती गैस एजेंसी से जुड़े उपभोक्ताओं को एजेंसी सभी सहूलियतें प्रदान करेगी। जिले की गोमती गैस सर्विस के प्रबंधक लालचंद यादव लाले ने बताया कि गैस सम्बंधी सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन कर दी गयी है। उपभोक्ताओं को गैस की किसी तरह की किल्लत नहीं होगी। सभी लोग अपने घरों में बैठे बैठे गैस के लिए बुकिंग कर सकते हैं। इस पर उनका कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।
उन्होंने कहा कि गैस लेने के लिए उन्हें अब गोदाम पर आने की जरूरत नहीं है। बुकिंग के अनुसार सेनिटाइजर की हुई गैस की बाटल उनके घर पर पहुंचाया जाएगा। पैसे के आदान प्रदान से बचने के लिए भुगतान प्रक्रिया आनलाइन रहेगी। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। और कोरोना जैसे संकट से लड़ा जा सके। एक दूसरे के संपर्क में आने से भी बचे रहे। इसकी तैयारियां कर दी गई हैं। विलम्ब भुगतान में भी कोई अतिरिक्त खर्च नहीं देना होगा।