Home भदोही छावनी में तब्दील हुई गोपीगंज कोतवाली, नहीं पहुंचे सुनील वर्मा

छावनी में तब्दील हुई गोपीगंज कोतवाली, नहीं पहुंचे सुनील वर्मा

1076
0

हवालात में हुई मौत के मामले में हत्या के आरोपी बनाये गये पूर्व कोतवाल सुनील वर्मा के धरने की घोषणा बाद पुलिस महकमें हड़कम्प मच गया है। खबर लिखे जाने तक सुनील वर्मा कोतवाली नहीं पहुंचे हैं, जबकि गोपीगंज कोतवाली पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दी गयी है।

बता दें कि फूलबाग निवासी रामजी मिश्रा की हवालात में हुई मौत के बाद रविवार की देर रात मृतक की बेटी रेनू मिश्रा की तहरीर पर इंस्पेक्टर सुनील वर्मा के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद श्री वर्मा ने मीडिया वालों को सूचना दी कि अपने खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में सोमवार को परिवार सहित कोतवाली गोपीगंज के मुख्यद्वार पर दोपहर दो बजे से तीन बजे तक धरना पर बैठेंगे

इसके बाद पुलिस महकमें के हाथ पांव फूल गये। तय समय पर कोतवाली परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी व भारी संख्या में पीएसी बल की तैनात करके कोतवाली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हालांकि खबर लिखी जाने तक सुनील वर्मा कहां है यह पता नहीं चल पाया है। जबकि धरने की खबर से जिले में पुलिस विभाग के अलावा आम लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply