Home भदोही अधिशासी अधिकारी और सभासद बने सफाई अभियान का हिस्सा

अधिशासी अधिकारी और सभासद बने सफाई अभियान का हिस्सा

922
1

गोपीगंज।  स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के तहत नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 21 में आज अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारती एवं वार्ड सभासद आनंद मोदनवाल कोमल तथा पालिका कर्मियों द्वारा वार्ड में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी ने समस्त वार्ड वासियों से अपील किया कि वह ना तो खुद गंदगी करें और ना ही किसी को गंदगी करने दें।कूडे को कूड़ेदान में ही रखें जिससे सफाई कर्मियों को साफ सफाई करने में आसानी हो और वार्ड स्वच्छता से पूर्ण रहे। नागरिकों द्वारा स्वच्छता का उठाया गया एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। इस दौरान सभासद आनंद मोदनवाल कोमल ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था तो उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं बल्कि स्वच्छता से परिपूर्ण एवं विकासशील देश की कल्पना भी था अतः हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें इस दौरान बताया कि जल्द ही वार्ड के सभी घरों में नगर पालिका द्वारा डस्टबिन का भी वितरण कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामानंद यादव, विवेक मोदनवाल, अमित सिंह, लल्ला यादव, सफाई नायक मोहर्रम, अचल श्रीवास्तव व नगर पालिका के अन्य कई कर्मचारी मौजूद रहे

1 COMMENT

  1. कूड़ा जहाँ दिखाई पड़ रहा है वहाँ सफाई नही जहाँ साफ है वहाँ झाडू क्या बात है

Leave a Reply