गोपीगंज थाना क्षेत्र के लाला नगर टोल प्लाजा के पास पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में कोतवाल शेषधर पांडे ने उस समय कामयाबी हासिल की जब अपने हमराहीयो व पुलिस बल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भ्रमण पर निकले थे उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वाराणसी से इलाहाबाद की तरफ ट्रक संख्या यूपी 78 डीएन 4797 पर वध के लिए पशु लादकर कर जा रहा है।
सूचना पर लाला नगर टोल प्लाजा के पास पूर्व से खड़ी वाहनों की छानबीन करने लगे उसी दौरान पशु तस्करों की ट्रक भी पहुच गई और जाम तथा पुलिस को देखकर केबिन से कूदकर चार पशुतस्कर भागने लगे जिनका पीछा करके पुलिस ने विजय नट निवासी जमुवारी कछवा मिर्जापुर तथा अक्षय पुत्र छेदीलाल निवासी कडसरा कछवा को जहां पुलिस पकड़ने में कामयाब हुई वही दो पशुतस्कर भागने में कामयाब हो गए।
पकड़े ट्रक से क्रूरता पूर्वक भरे 18 राशि भैंस पुलिस बरामद की साथ ही सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पशु तस्करों को जेल भी भेजी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार राय, उप निरीक्षक परमेश्वर सिंह, कांस्टेबल शशि प्रकाश पंडित, कांस्टेबल पीर मोहम्मद रहे।