Home भदोही गोपीगंज पुलिस द्वारा वध के लिये जा रहे 15 राशि मवेशी बरामद

गोपीगंज पुलिस द्वारा वध के लिये जा रहे 15 राशि मवेशी बरामद

559
0

पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कल दिनांक 04/08/2018 को प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज अपने हमराहियों पुलिस बल के साथ हाइवे मार्ग पर काँवरिया ड्यूटी चेकिंग व यातायात बहाल कर रहे थे, कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक ट्रक वाराणसी से इलाहाबाद की ओर अमानवीय व क्रूरता पूर्वक वध हेतु ले जाया जा रहा है।

उक्त सूचना पर विश्वास करके त्रिवेणी पेट्रोल पम्प किसुनदेवपुर के पास पूर्व से लगे जाम में वाहनों की चेकिंग करने लगे कि कुछ देर बाद ट्रक न0 BR 02 GA- 0778 आते दिखायी पड़ी जो जाम के कारण कुछ दूर खड़ी गो गयी कि हम पुलिस वालो को देखकर ट्रक से दो व्यक्ति उतरकर राधास्वामी धाम मन्दिर के पीछे भागने लगे ।जिसे का0 रविन्द्र कुमार द्वारा दौड़ाया गया परन्तु पकडे नहीं जा सके । ट्रक के पीछे लगे तिरपाल को हटाकर देखा गया तो कुल 15 राशि मवेशी को उनके सींग व पूँछ से ट्रक में लगे एन्गल में निर्दयता पूर्वक बाँधा गया था । उक्त ट्रक को मय मवेशी सहित पुलिस कब्जा मे लेकर मवेशीयों के लिए चारा-पानी कि व्यवस्था की गयी।
बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री शेषधर पाण्डेय, उप निरीक्षक नरेन्द्र राय, आफताब सिद्दीकी, रविन्द्र कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply