Home भदोही डीएम साहब: आखिर कब रोकेंगे भदोही में गौवंश की हत्या

डीएम साहब: आखिर कब रोकेंगे भदोही में गौवंश की हत्या

815
0

औराई से विजय शंकर दूबे की रिपोर्ट —

भदोही। जिलाधिकारी महोदय श्री राजेन्द्र प्रसाद जी आप जिले के राजा हैं। यदि जिले में होने वाले अच्छे कार्यों का श्रेय आपको जाता है तो गलत कार्यों के लिये आपको ही जिम्मेदार ठहराया जायेगा। आपके अधीनस्थ कर्मचारी यदि अपने निजी स्वार्थ में लिप्त हैं और उनके कारण किसी को तकलीफ पहुंच
रही है, आप उसे रोक नहीं पा रहे हैं तो यह आपकी नाकामयाबी है।

क्या आप जानते हैं ? यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की महात्वाकांक्षी योजना आपके जिले में इसलिये फेल हो रही है, क्योंकि आप अपने कर्मचारियों पर आंख मूंद कर भरोसा कर रहे हैं और उनकी लापरवाही के कारण भदोही में गोवंश की मौत हो रही है। हो सकता है कि उपरोक्त बातें लोगों को अतिशयोक्ति लगे किन्तु यह सच है कि प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही की वजह से भदोही में गौवंश की हत्या हो रही है।

हत्या इसलिये कि औराई चीनी मिल में बनाये गये गोशाला में रखे गये गोवंशों को न तो चारा मिल रहा है और न पानी। जिसके कारण गोवंश चारा पानी न मिलने की दशा में दम तोड़ रहे हैं और उनके शव इंसानों के लिये भी मुसीबत बन रहे हैं। यह सब इसलिये हो रहा है कि न तो गोवंश को समय से चारा पानी मिल रहा है और चारा पानी समय से न मिलने के अभाव में यदि कोई जानवर मर जाता है तो उसे उठाने की व्यवस्था भी नहीं है।

बता दें कि औराई चीनी मिल परिसर में अवारा जानवरों को रखने के लिये गौशाला बनाया गया है। जिसमें रखे गये गोवंश को समय से न तो पानपी मिल रहा है और न ही चारा। जिसके कारण गोवंश तड़प—तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। हद तो यही है कि जिन जानवरों की मौत हो जा रही है उनके शव परिसर में पड़े हैं और सड़ रहे हैं जिसके कारण आस-पास के क्षेत्रों में बदबू और प्रदूषण फैल रहा है। मरी गायों के शव को कुत्ते नोच रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे पड़ा है।

Leave a Reply