Home बस्ती बस्ती के स्काउट गाइडो के टीम का राज्यपाल ने बढाया हौसला

बस्ती के स्काउट गाइडो के टीम का राज्यपाल ने बढाया हौसला

421
0
हमार पूर्वांचल
बस्ती न्यूज़

बस्ती। तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम में बस्ती की स्काउट गाइड टीम को 18 मण्डलों के प्रतिभागियों के बीच प्राथमिक विद्यालय भक्तूपुर कुदरहा के कब बुलबुल और राजकीय कन्या इण्टर कालेज की गाइडो को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष स्थान प्राप्त हुआ। इन्हें राज्यपाल के समक्ष राजभवन में कला-कौशल दिखाने का अवसर मिला।
यहां यह जानकारी देते हुये जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय ने बताया कि कब बुलबुल टीम में मनोज, उदयभान, अभिषेक, प्रीती, अंशू, साक्षी की प्रस्तुति को राज्यपाल ने सराहा। राजकीय कन्या इण्टर कालेज की सुम्बुल, रूचि, शायमा अहमद, मनीष चन्द्रा, नूरसभा, अम्बिका मिश्र, सुस्मिता राव ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
स्काउट गाइडो की सफलता पर संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वृजभूषण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार, लेखाधिकारी अतुल चौधरी, खण्ड शिक्षा अधिकारी इन्द्र कुमार ओझा, धु्रव प्रसाद जायसवाल, अनिल कुमार मिश्र, अंजनी कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी, जिला मुख्यायुक्त निलोफर उस्मानी, स्काउट कमिश्नर आज्ञाराम चौधरी, गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, प्रधानाध्यापक राघवेन्द्र शरण पाण्डेय, अनिरूद्ध जायसवाल, अतुल वर्मा, जिला सचिव डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, चन्द्रिका प्रसाद सिंह, बालकृष्ण ओझा, दुर्गेश यादव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

Leave a Reply