Home मुंबई स्व.नंदकिशोर नौटियाल की पुस्तक का राज्यपाल ने किया विमोचन

स्व.नंदकिशोर नौटियाल की पुस्तक का राज्यपाल ने किया विमोचन

471
0

मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को राजभवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार तथा लेखक रहे स्वर्गीय नंदकिशोर नौटियाल की पुस्तक, एक महानगर, दो गौतम का विमोचन किया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, पद्मश्री अनूप जलोटा हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर सूर्यबाला, वरिष्ठ कथाकार भूपेंद्र पांड्या, राजीव नौटियाल तथा नवनीत के संपादक वरिष्ठ पत्रकार डॉ विश्वनाथ सचदेव उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि स्वर्गीय नंदकिशोर नौटियाल एक महान लेखक तथा साहित्यकार रहे। उनकी रचनाएं समाज और देश को सदैव प्रेरित करती रही है। राज्यपाल ने पुस्तकों की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वाचन संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए। राज्यपाल ने नूतन सवेरा साप्ताहिक को दो लाख रुपए का सहयोग देने की घोषणा की।

इस अवसर पर अनिल त्रिवेदी, अनिल गलगली, सुबोध शर्मा, अमरजीत मिश्र अनुराग त्रिपाठी, आर एम भट्टर समेत अनेक मान्यवर उपस्थित थे। स्वर्गीय नौटियाल की स्मृति में पद्मश्री अनूप जलोटा ने भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि स्वर्गीय नौटियाल एक महान लेखक के साथ-साथ प्रेरणादायक व्यक्तित्व के धनी भी थे, जो मिलने वालों पर अपनी छाप छोड़ देते थे। समाज उन्हें हमेशा याद करता रहेगा।

Leave a Reply