भदोही। भारत देश के विभिन्न प्रांतों एवं जनपदों के सम्मानित ग्राम पंचायत सदस्यों को केंद्र एवं राज्य सरकार में उनके जनता के प्रति ग्राम समाज के अधिकारों को लेकर किए जा रहे संघर्षों एवं सरकार में उचित भागीदारी एवं पेंशन आदि की व्यवस्था की मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम बहादुर बिन्द के नेतृत्व में देश के अन्य प्रांतों एवं जिले के पूर्वांचल समेत तमाम ग्राम पंचायत सदस्यों के भारी संख्या में उपस्थिति के बीच में चलाए जा रहे क्रमिक अनशन एवं आंदोलन के फल स्वरूप आज धरना एवं प्रदर्शन तथा क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा।
सुरियावा क्षेत्र के खरगपुर ब्रह्म बाबा आश्रम पर अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य समिती के तहत 1 जनवरी से क्रमिक अनशन शुरू है। क्रमिक अनशन का नेतृत्व कर रहे रामबहादुर बिन्द ने कहा जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक अनशन जारी रहेगा। क्रमिक अनशन के अवसर पर युवा समाजसेवी दिनेश कुमार यादव दादा ने उपस्थित ग्राम पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने जिला पंचायतों एवं ग्राम सभाओं के अधिकारों में बढ़ोतरी की परंतु ग्राम पंचायत सदस्यों के मामले में केंद्र एवं राज्य सरकार के सौतेले पन की वजह से पंचायत सदस्यों के अधिकार एवं पेंशन बहाली का मुद्दा आज तक भी लटकाया जाता रहा। उन्होंने कहा कि अब देश के सभी पंचायतों के ग्राम पंचायत सदस्य अपने अधिकारों और हक की मांग को लेकर जागृत हो चुके हैं। इनके अधिकारों की बहाली होने तथा पेंशन एवं अन्य सरकारी सुविधाओं के मिलने तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
क्रमिक अनशन एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवकुमार यादव, हूबलाल लाल यादव, पंधारी यादव, सरजू बिन्द, करमचंद बिन्द, मिश्रीलाल बिन्द, रामलाल बिन्द, शिवकुमार बिन्द, ठाकुर प्रसाद, राम सजीवन, धर्मेंद्र राज बिन्द, बसंत लाल सुधैव बिन्द, शीतला विश्वकर्मा, शिवशंकर हरिजन, श्यामलाल सरोज, अमरनाथ बिन्द, बिहारी लाल, कपिल बिन्द, शिव धनी लाल, साहब बिन्द, फूल पत्ती देवी, सुखदेव, रानू देवी, सोना देवी, अनुज कुमार, सूरज कुमार, धर्मदेव मिश्रा, पिंडी यादव समेत काफी लोगों ने क्रमिक अनशन धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन की रूपरेखा तय करते हुए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।