भदोही। डीघ ब्लाक के एक गांव में ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर आवास के नाम पर रूपया लेने का आरोप। सरकार भले ही भ्रष्टाचार को कम करने या समाप्त करने के लिए दावे करे लेकिन केवल सरकारी दावे कहने मात्र के लिए है और वास्तविकता इससे अलग है। एक ताजा मामला है डीघ ब्लाक के एक गांव का जहा ग्राम प्रधान ने गरीबों से आवास के नाम पर मोटी रकम ली है।और उनका आवास भी पूरा नही बन पाया है। जो गरीब किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है वह अपना अधूरा आवास कैसे बनवा सके क्योकि गांव के प्रधान ने उससे आवास के नाम पर मोटी रकम ले ली है। गरीब की इतनी औकात नही है कि वह प्रधान की शिकायत किसी अधिकारी या नेता से कर सके। क्योकि गरीबों को डर रहता है कि नाम सामने आ जाने पर ग्राम प्रधान के कोप का भाजन होना पडेगा। इसीलिए बेचारे गरीब आवास के नाम पर रूपया देकर आज भी बेबसी की जिन्दगी जी रहे है।