दुर्गागंज। भदोही जनपद में आभोली विकास खण्ड का गांव भवथर है, जहा विकास कार्य अपने चरम पर है। विकास की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ग्राम प्रधान कृपा शंकर तिवारी ने कल दिनांक 20 सितंबर 2020 को ग्राम पंचायत निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। पंचायती राज विभाग की तरफ से जनपद के मात्र 3 ग्राम सभाओं में विशेष ग्राम पंचायत निर्माण की योजना थी। जिसमें ग्राम सभा भवथर का चयन हुआ। चयन की सूचना मिलते ही लगभग 20 दिन पहले जमीन समतली कारण का कार्य प्रारंभ हो गया था, जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा भूमि पूजन कर ग्राम पंचायत निर्माण कार्य को प्रारंभ किया गिया।
कैसा होगा पंचायत भवन?
यह विशेष पंचायत भवन अत्यंत भव्य और विशाल होगा।जिसमे लगभग 10×10 के 6 कमरे, 13×10 के 2 कमरे और 20×30 का 1 हॉल का समायोजन है। सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ बाउंड्री वाल भी बनाई जाएगी साथ में 2 टॉयलेट और 1 स्नानागार भी बनाया जाएगा। पानी की समुचित व्यवस्था के लिए एक समरसेबुल और हैंड पंप भी लगाया जाएगा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। ग्राम प्रधान कृपा शंकर तिवारी ने बताया कि “यह ग्राम पहले ग्राम सभा सराय कंसराय के अन्तर्गत आता था जिसके कारण विकास की दौड़ में पीछे था। इस पंच वर्षीय में ग्राम सभा भवथर अलग ग्राम सभा बना और अब विकास के पथ पर अग्रसर है”
जब पहली बार गांव वालों ने देखा इंटर लॉकिंग रोड़
ग्राम सभा निवासी धीरज यादव बताते है आजादी के 70 वर्षों के पश्चात इस बार के प्रधानी में इंटर लॉकिंग रोड़ देखने को मिला। हमारे गांव में इस प्रकार की 4 रोड़ बनाई गई है। जिसमें ब्लॉक प्रमुख निधि से 2 रोड़ क्रमशः 100 और 200 मीटर, विधायक निधि से 1 रोड़ 250 मीटर और ग्राम पंचायत से 1 रोड़ 70 मीटर बनी है।
खडंजो का काम
ग्राम प्रधान के अनुसार ग्राम सभा में 5 खडंजो का कार्य किया गया है साथ ही साथ 2 की मरम्मत भी की गई है। 5 नए खडंजो की लंबाई क्रमशः 420, 210, 210, 120 और 53 मीटर है वहीं क्रमशः 200 और 300 मीटर का मरम्मत कार्य किया गया है।
चक मार्ग / चकरोट का काम
ग्राम सभा में कुल 10 चक मार्गों पर लगभग 5000 मीटर का मिट्टी का कार्य किया गया है, जिससे गांव वालों को आने खेत खलिहान तक पहुंचने में आसानी हो रही है। ग्राम प्रधान ने बताया कि “विकास तभी संभव है जब आने जाने का रास्ता चुस्त और दुरुस्त होगा, जिसको ध्यान में रख कर सभी चक मार्गों को सही कराया जा रहा है, जो पुराने है उन पर खडंजा बिछा कर मार्गों को व्यवस्थित किया जा रहा है। गांव के मुख्य मार्ग से बस्ती में आने जाने वाले मार्गों को भी सुदृढ़ किया गया है।”