पालघर। नालासोपारा स्थिति वेदान्त इंटर कालेज में शनिवार को भव्य वार्षिक समारोह मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, हास्य नाटिका एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की थीम पर आर्कषक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि सीनियर इंस्पेक्टर पाटिल जी नालासोपारा ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन और कालेज के विकास सुरक्षा में सहयोग का आश्वासन दिया।
बच्चों को बताया, पढ़-लिख कर आप में जो भी अधिकारी पुलिस ऑफिसर बनेगा समाज देश सेवा करेगा आने वाली पीढ़ी भी वही अनुसरण करेंगी। आप पढ़ोगे संस्कारी बनोगे देश समाज आगे बढ़ेगा अपराध खत्म होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर नालासोपारा शिक्षा जगत के मानिन्द लोग सामाजिक लोगों का आगमन हुआ। प्रिंसिपल प्रमोद तिवारी ने विकास की आख्या प्रस्तुत की। सभी मानिन्द का स्वागत किया। प्रमोद तिवारी ने रूरल जगह पर मिडिल क्लास गरीब बच्चों को शिक्षा दे कर उनको योग्य, आत्मनिर्भर उच्च शिक्षा प्रणाली दे रहे। अभिभावक लोग ने प्रिंसिपल जी को आभार व्यक्त किया।