Home मुंबई हिंदवी संस्कृती संस्था द्वारा भव्य रक्तदान शिविर

हिंदवी संस्कृती संस्था द्वारा भव्य रक्तदान शिविर

877
0

ठाणे। कलवा (पूर्व) हिंदवी संस्कृति संस्था के तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर कलवा हिन्दी हाई स्कूल कलवा (पूर्व) ठाणे, महाराष्ट्र में रविवार दिनांक 10 नवम्बर 2019 को आयोजित की गयी।विगत कई वर्षों से संस्था रक्तदान शिविर का आयोजन कर रसी है। उक्त आयोजन शिवाजी हास्पीटल कलवा के विशेषज्ञ डाॅक्टर प्रियंका मौले एवं सीनियर टेक्नीकल सुपरवाइजर प्रमोद वानखेडे की देखरेख में संपन्न हुआ।

यह आयोजन राहुल तिवारी (अथ्यक्ष), संजय विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष), आशीष पटेल (सचिव) सह कार्यकर्ताओं में राजनाथ यादव (समाजसेवी), बाबुराम यादव (विद्यालय संरक्षक), मनोहर सिंह,पंकज पांडे, सुधीर विश्वकर्मा, रवि कुमार सिंह,राहुल सिंह, अजमत खान, अभिषेक सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, विनोद गुप्ता, संदीप चौहान, ज्ञानचंद दुबे,योगेश यादव, संदीप पाल, शहंसाह राजभर, डाॅक्टर योगेश यादव, पारसनाथ यादव, श्याम यादव, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, मुन्ना यादव मयंक, विनय शर्मा दीप आदि की देखरेख में, देशहित में प्रसंसनीय कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने अपना बहुमूल्य समय प्रदान किया। उक्त शिविर में लगभग तीस से चालीस नौजवानों ने सभी धर्मों से, भेदभाव न करते हुए सहभागी बनें और देशहित में रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया।

Leave a Reply