तहसीलदार कार्यालय के माध्यम से सार्वत्मका सामाजिक संस्था सहयोग सामाजिक संस्था और आंजिक्य प्रतिष्ठान के सहयोग से मोडेल इंगलिश हाईस्कूल,कोलशेवाङी ,कल्याण पूर्व मे 10जून 2018 को रविवार सुबह 10बजे से 1बजे तक सभी कागजात बनवाये जा सकते है जिसका वितरण शाम 4 बजे तक किया जा सकता है। जिसमे विभिन्न परीक्षाओ मे उतीर्ण परीक्षार्थीयो एवं अभिभावकगण नामांकन सुविधा हेतु कालेजो मे सुपूर्द कर सकते है।
बता दें कि इस शिविर मे उत्पन्न दाखिला, ज्येष्ठ नागरिक प्रमाणपत्र तथा रहिवासी प्रमाणपत्र आदि के जरूरतमंदो के लिए कागजात बनवाए जाएगे जिसमे शिव सेना के श्रीकांत शिंदे, गोपाल रामचंद्र लाडंगे, विजय जोशी, प्रशांत काले, हर्षवर्धन पलांडे, जगदीश तरे, पंडित वंटी तिवारी, प्रशांत तिवारी, शरददादा पाटिल, विजय एस तिवारी, संजय मोरे, विनित पांडे, अरविंद मिश्रा, संदीप दुबे, दिलीप दखीनकर, महेन्द्र चौबे, सचिन गवली,निलेश शिंदे, मल्लेश शेट्टी, महेश गायकवाड और शरद पाटील तथा सी पी मिश्रा आदि गणमान्य की उपस्थित रहने की संभानवा है।
उपरोक्त जानकारी जगदीश तरे एवं विनीत पाँडे के तरफ से प्राप्त हुई।