डोंबिवली। स्वच्छ ठाकूर्ली, हरित ठाकूर्ली संकल्प के ध्यानार्थ स्वच्छता का ख्याल एवं प्लास्टिक की थैली आदि की बंदी का संदेश स्थानिय नागरिक व संस्था के कार्यकर्तागणो के तरफ से आसपास के दुकानदारो तथा रहिवासियो में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।
बता दें कि रविवार को सुबह १० बजे ठाकूर्ली पूर्व स्थित बसंत पार्क बिल्डिंग के पास ९० फीट रोड पर से तकरीबन सैकङो की संख्या में इस अभियान से जुङे कार्यकर्ताओ ने प्लास्टिक का उपयोग बंद कीजिए, कचरा सङको पर मत फेंकिए, साफ-सफाई का ध्यान रखे आदि के नारो के साथ निकल पङे जो भिन्न-भिन्न गलियो और मुहल्लो में जाकर लोगो में संदेश फैलाए।
इस रैली में चंद्रकांत बोरसे, गणेश मिश्रा, अनिरुद कुलकर्णी, मनोज वाडियार, शैलेश गुप्ता, लयेश भानुशाली, पत्रकार राजेश उंडी, अजित इनामदार, उदय सिंह, अमोद चंद्रात्रे, मिथिलेश पासवान के अलावा दर्जनो से भी अधिक बच्चो तथा बच्चियों ने बढ चढकर हिस्सा लिया।
बतातें चलें कि हल्की-फुल्की रिमझिम बरसती बरसात की बूँदो और काले-काले मेघ से ढके आसमान के नीचे हाथो में लिए स्वच्छ ठाकूर्ली, हरित ठाकूर्ली आदि की दर्जनो तख्तियां, बैनर और बोर्डो आदि लेकर चल रहे कार्यकर्ताओ एवं बच्चों के साथ-साथ क्षेत्रीय नागरिको ने इस रैली को काफी भव्य बना दिया।