ठाणे। हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था ठाणे (मुंबई) महाराष्ट्र के तत्वावधान में संस्था अध्यक्ष विद्यावाचस्पति विधुभूषण त्रिवेदी विधुजी के आयोजन, संयोजन में ‘शारदीय नवरात्रि’ के पावन अवसर पर गूगल मीट से सीधा प्रसारण राष्ट्रीय कवि सम्मेलन दिनांक 18 अक्तूबर 2020 दिन रविवार को समारोह अध्यक्ष प्रधानाचार्य, वरिष्ठ कवि रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी “प्रलयंकर”(लखनऊ), विशिष्ट अतिथि पं रमाशंकर मिश्र (वाराणसी) के उपस्थिति में तथा कविकुल “प्रभाकर” उमेश मिश्रा के सुन्दर संचालन में संपन्न हुआ।
उक्त राष्ट्रीय भक्तिमय कवि सम्मेलन में श्रीमती तनुजा चौहान (नवी मुंबई),श्रीमती पल्लवी त्रिपाठी (नोएडा), कु अपर्णा त्रिपाठी खुशी (जौनपुर), विनय शर्मा दीप (मुंबई), शारदा प्रसाद दुबे (जौनपुर), राजेश वर्मा (उन्नाव), जवाहर लाल निर्झर (मुंबई), रमेश माहेश्वरी राजहंस (बिजनौर), रामजीत गुप्ता (गोरखपुर), ओमप्रकाश सिंह (मुंबई), नागेन्द्र नाथ गुप्ता(मुंबई), सदाशिव चतुर्वेदी मधुर (मुंबई) एवं अरूण मिश्रा अनुरागी (मुंबई) आदि ने भव्य काव्यपाठ कर श्रोताओं को भक्तिरस से ओतप्रोत कर दिया और अंत में विधुजी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए कवि सम्मेलन का समापन किया।