Home मुंबई काशीनाथ घाणेकर नाट्यमंदिर में हुआ भव्य कवि सम्मेलन

काशीनाथ घाणेकर नाट्यमंदिर में हुआ भव्य कवि सम्मेलन

314
0

ठाणे। साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था संगीत साहित्य मंच के तत्वावधान में दिनांक 17 फरवरी 2020 सोमवार सायं काशीनाथ घाणेकर नाट्यमंदिर मानपाढ़ा ठाणे (पश्चिम) में भव्य कवि सम्मेलन के साथ अवधी, भोजपुरी मिट्टी की सुगंध से ओतप्रोत गीतों का संगीतमय मंचन हुआ। नाट्यमंदिर में उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध होकर तालियों से गीतकारों व कवियों का हौसला बढाया। समारोह व कवि सम्मेलन की अध्यक्षता विधुभूषण त्रिवेदी “विद्या वाचस्पति” और मंच का संचालन उमेश मिश्रा ने एक अलग अंदाज में किया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थापक रामजीत गुप्ता व संयोजन एन एन गुप्ता ने किया।

साहित्यकारों में रामप्यारे सिंह रघुवंशी,राजीव मिश्रा,विनय शर्मा दीप, अंजनी कुमार द्विवेदी, आर जे आरती सैया हिरांशी, प्रज्ञा राय, शारदा प्रसाद दुबे, राजेश दुबे “अल्हड़ असरदार”, ज्ञानचंद ज्ञान, त्रिभुवन, नागेन्द्र नाथ गुप्ता, अरूण मिश्रा अनुरागी आदि उपस्थित थे। गीत- संगीत के कार्यक्रम में गीतकार शिवम पांडे व नंदिनी तिवारी ने संपूर्ण सभागृह को अपने गीतों से आनंदित कर दिया।

मुख्य अतिथियों में विदेह जी महाराज, राजाजीत मिश्रा (प्रधानाचार्य-भारतीय संस्कार हिन्दी हाईस्कूल मानपाढ़ा ठाणे), के पी मिश्रा (वरिष्ठ समाजसेवी), अनिरूद्ध तिवारी (वरिष्ठ समाजसेवी), डाॅक्टर पी एस पांडे (बालाजी हास्पीटल दिवा), मुकेश मंगला, एच पी सिंह, अश्विनी कुमार यादव, मुन्ना यादव मयंक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply