मुंबई। साहित्यिक संस्था काव्यकुंज १११८वीं मासिक काव्यगोष्ठी अंजली टूर्स एण्ड ट्रावेल्स श्यामकमल बिल्डिंग बी विंग 202अनिल गुप्त के संयोजन पं. शिवप्रकाश जौनपुरी के मार्गदर्शन में गीत गजल कविता छंद शायरी कह मुकरियां से लवरेज सम्पन्न। जिसकी अध्यक्षता जनाब माहिर निजामी झांस्वी जी ने की व संचालन लालबहादुर यादव कमल जी ने बड़ी ही चतुराई के साथ किया। गोष्ठी की शुरुआत पं. शिवप्रकाश जौनपुरी द्वारा रचित सरस्वती वंदना से हुई।
गोष्ठी में अपनी रचनायें प्रस्तुत कर आनंदित करने वाले कवि थे पं. शिवप्रकाश जौनपुरी, डॉ जे पी बघेल, शतीष शुक्ल रकीब, निर्मल नदीम, हरिराम सिंह यादव, रवि यादव, लालबहादुर यादव कमल, शिवकुमार वर्मा, आनंद पाण्डेय केवल, रीतेश गौड़, मंगेश माही, एस के शर्मा, रमेश श्रीवास्तव, श्याम अचल, रामजी कनौजिया, लोकनाथ तिवारी अनगढ़, बी एल शर्मा कुँवारा, सौरभ दत्ता जयंत, कल्पेश यादव, माहिर निजामी झांस्वी, हरीश शर्मा यमदूत, प्रा.अंजनी द्विवेदी, प्रमोद तनहा कुश जी व कवयित्रियों में सौ.इंदू मिश्रा, सुमन तिवारी, नताशा गिरि, संगीता पाण्डेय, रेशमा अकील आदि कवि कवयित्रियों ने समसामयिक भजन कहमुकरियां कविता गजल छंद प्रस्तुत कर शाम को यादगार बना दिया।
अध्यक्ष महोदय ने संस्था व कवियों के कृति पर अपने बिचार व्यक्त किये। एक एक कवियों की तारीफ की और संयोजक अनिल गुप्त जी को बिशेष साधुवाद दिया और शुभकामनाएं भी दी|दिनेश मंडल जी ने सबकी आवाभगत की|अंत में अनिल गुप्त की अनुपस्थिति में पं. शिवप्रकाश जौनपुरी जी ने सबका आभार प्रकट करते हुए अभिनंदन किया और लोगों अपील की कि आप लोग संस्था का गौरव इसी तरह अनवरत बढा़ते रहें।