ठाणे। साहित्यिक संस्था “नव साहित्य कुंभ” के तत्वावधान में हिन्दी पखवाडा का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों से सुप्रसिद्ध चुने हुए साहित्यकारों द्वारा फेसबुक लाइव कवि सम्मेलन का आयोजन संस्था के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम भिनगई (श्रावस्ती), अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई), संयोजक संजय द्विवेदी(कल्याण- महाराष्ट्र), सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर (लखीमपुर खीरी), संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा “दीप” (ठाणे-महाराष्ट्र) के आयोजन,संयोजन व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
13 सितम्बर 2020 रविवार के गोष्ठी का संचालन संस्था अध्यक्ष,गज़लकार अनिल कुमार राही ने सरस्वती वंदना से की जिसमें मुख्य रूप से जे• पी• मधुकर (कोटा-राजस्थान), राम प्रसाद मौर्या (पिंक सिटी- जयपुर) और सुप्रसिद्ध कवयित्री प्रिती शर्मा “असीम” बर्फीले वादिंयो के शहर सोनल हिमांचल प्रदेश से उपस्थित थी। 17 सितम्बर 2020 गुरूवार की गोष्ठी का संचालन मुंबई के वरिष्ठ हास्य व्यंगकार सत्यदेव विजय ने अपनी हास्य-व्यंग्य का रंग बिखेरते हुए किया, जिसमें वरिष्ठ गीतकार जवाहर लाल निर्झर (जोगेश्वरी- मुंबई), गज़लकार संजय श्रीवास्तव(बुरहानपुर), गज़लकार राजकुमार निजात (सिरसा-हरियाणा) ने काव्यपाठ किया।
दिनांक 20 सितम्बर 2020 रविवार सायं जबरदस्त काव्यगोष्ठी का संखनाद हुआ, जिसका संचालन युवा साहित्यकार,शिक्षक अंजनी कुमार द्विवेदी (सुल्तानपुर) ने किया, जिसमें ठाणे महाराष्ट्र के वरिष्ठ गज़लकार ईश्वर मौर्य “अबोध”, जौनपुर उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ गज़लकार रमेश चंद्र सेठ और गीतकार श्रीमती अरुणिमा सक्सेना (प्रतापगढ़) ने काव्यपाठ किया।साहित्यकारों ने अपने- अपने गीतों, गजलों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।उक्त गोष्ठी में उपस्थित सभी साहित्यकारों को गोष्ठी उपरांत संस्था द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी का समापन किया।