Home मुंबई राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के पटल से एकादशी पर हुई भव्य कविगोष्ठी

राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के पटल से एकादशी पर हुई भव्य कविगोष्ठी

158
0

मुंबई
राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में पावन पर्व एकादशी पर विशेष काव्यगोष्ठी का आयोजन बृहस्पतिवार 26 नवम्बर 2020 आन-लाइन लाइव हुआ।उक्त गोष्ठी का संचालन सम्मानित साहित्यकार प्रशन्न कटारिया(कल्याण-ठाणे, महाराष्ट्र) ने अपने छंदों द्वारा बखूबी किया,जिसमें डाॅ वफ़ा सुल्तानपुरी (मुंबई),संजय कुमार (रायपुर-छत्तीसगढ़),पूनम उदयचंद्रा (मुजफ्फरनगर-उप्र), अलकाकृति (बदायूं-उप्र),सरिता कटियार (लखनऊ) ने काव्यपाठ किया और रविवार 29 नवम्बर 2020 को रोहित चौहान (सीधी- मप्र),निशा सिंह “नवल” (लखनऊ),सुबंत कुमार दांगी (गया-बिहार),शेर बहादुर सिंह “हुंकार” (देवरिया-उप्र) ने अपनी-अपनी विधाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। काव्यगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ” के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम(श्रावस्ती), अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई),संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण- महाराष्ट्र),सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखीमपुर खीरी), संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी “रसिक” (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा “दीप” (ठाणे-महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई),उप-सचिव बबिता पांडे,कोषाध्यक्ष प्रमिला किरण के सहयोग से संपन्न हुआ।कविगोष्ठी उपरांत उपस्थित सभी साहित्यकारों का सम्मान संस्था द्वारा सम्मान-पत्र देकर किया गया।

Leave a Reply