ठाणे। रविवार दिनांक 10 नवंबर 2019 को भायंदर के नवघर रोड़ स्थित ब्रम्हकुमारी राजयोग सेंटर में हस्ताक्षरम् साहित्यिक संस्था की प्रथम काव्यगोष्ठी महानगर व उपनगर के प्रतिष्ठित साहित्यकारों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता श्री भोलानाथ तिवारी ” मूर्धन्य पूर्वांचली ” ने की मुख्य अतिथि के रूप में ब्रम्हकुमारी राजयोग सेंटर की दीदी भानूबेन व विशिष्ट अतिथि शिवप्रकाश जौनपुरी तथा विश्व हिंदू परिषद से प्रेमचंद दुबे उपस्थित रहे। संचालन का कार्यभार राजेश दुबे ” अल्हड़ असरदार ” ने बखूबी निभाया।
इस अवसर पर लखनऊ से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य आलोक द्विवेदी का सानिध्य उल्लेखनीय है। अपने विभिन्न रस की काव्यधार से सभी को सराबोर करने वाले साहित्यकारों में डाँ. निशा सिंह, डा. वर्षा सिंह, डाँ. मृदुला तिवारी ” महक “, संगीता पान्डेय, नताशा गिरी, इंदु मिश्रा, शालू मिश्रा, सुमन तिवारी, भोलानाथ तिवारी “मूर्धन्य पूर्वांचली “, अमरनाथ द्विवेदी, राजेश दुबे ” अल्हड़ असरदार “, श्रीनाथ शर्मा, आचार्य आलोक द्विवेदी, निर्मल शुक्ल ” नदीम “, सुरेश सरोज, के. के. शर्मा, संदीप दुबे, प्रद्युम्न शुक्ला, प्रमोद उपाध्याय, तरुण ” तन्हा “, शिवप्रकाश जौनपुरी, वाचस्पति तिवारी, रमेश श्रीवास्तव ने भायंदर में साहित्यिक श्रावण की अनुभूति कराई।
शुरूआत में मुख्य अतिथि दीदी भानूबेन ने अपने संबोधन में साहित्य के स्तर के उत्थान की कामना की, अंत में अध्यक्ष महोदय ने आयोजन के लिए डाँ. मृदुला तिवारी व सभी आयोजको को सफल आयोजन की बधाई दी व सभी रचनाकारों का मार्गदर्शन किया। संस्था के संयोजक वाचस्पति तिवारी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और गोष्ठी का समापन किया।