रिपोर्ट-राजेश ओझा
चंदौली- दिनाँक 29-11-2018 को समय दोपहर 2.10 बजे जीआरपी कोतवाल आर.के. सिंह के निर्देशन पर चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन पंडित दीन दयाल नगर जंक्शन प्लेटफॉर्म नं. 7/8 पश्चिमी छोर लोकेशन बॉक्स के पास से 2 शातिर अंतरराज्जीय चोर, शंभू डोम पुत्र स्वर्गीय श्लोक डॉन निवासी काली महाल थाना मुग़लसराय जिला चंदौली एवं बबलू डॉन पुत्र राम जी निवासी शिव घाट पानी टंकी रोजा थाना गोला जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी से मु.आ.स.621/18 धारा 380,411 आईपीसी व 619/18 धारा 380,411 आईपीसी व 312/18 धारा 380,411 आईपीसी से संबंधित 1 चोरी का मोबाइल कीमत 20000 रुपये व 9100 रुपये नकद बरामद हुआ। जहरखुरानी करने से संबंधित 230 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर भी बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त को मु.आ.स. 624/18 धारा 8/22 NDPS व 625/18 धारा 8/22 NDPS एक्ट में जेल भेजा जा रहा है।
जैसा कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि साहब हम ट्रेनों में लोगों को बहलाकर-फुसलाकर अपनी बातों में लाकर उनकी सीट पर बैठ जाते हैं और उनको नशायुक्त खाद्य पदार्थ खिला देते है और जब वो सो जाते है तो उनका सामान लूट-पाट कर लेते है। और बताये की हम लोग विहार से लेकर, वाराणसी, इलाहाबाद तक गिरोह बनाकर काम करते है गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर जेल भेजा जा रहा है अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पुर्व में कई मुकदमे भी दर्ज है
पुलिस अधीक्षक रेलवे महोदय द्वारा इन अपराधियो की गिरफ्तारी के संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक डीडीयू मय टीम सहित को 10000 रुपये नकद इनाम की घोषणा की है।