Home चंदौली डीडीयु स्टेशन पर जीआरपी कोतवाल आर के सिंह के हत्थे चढ़ा अंतरप्रांतीय...

डीडीयु स्टेशन पर जीआरपी कोतवाल आर के सिंह के हत्थे चढ़ा अंतरप्रांतीय गिरोह, आधा दर्जन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरो के पास से 6लाख 44हजार का माल बरामद

आधा दर्जन शातिर चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट-राजेश ओझा

चंदौली: अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे यूपी, पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद के निर्देशन पर जीआरपी मुग़लसराय कोतवाल आर के सिंह, अपने टीम को लेकर स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिरी के आधार पर सूचना मिली कि स्टेशन पर कुछ आपराधिक किस्म के आधा दर्जन लोग किसी ट्रेन में घटना को अंजाम देने के लिए आये हैं। तभी कोतवाल आर के सिंह ने अतिरिक्त प्रभारी राजेश कुमार,बी.एन. मिश्रा प्रभारी निरक्षक वेस्ट पोस्ट, आर.आर. सहाय सीआईबी, डी.पी. यादव कॉन्स्टेबल, अभिषेक पाण्डेय, रविन्द्र कुशवाहा कॉन्स्टेबल, राकेश कुमार सिंह कांस्टेबल, नीरज सिंह, बिजय कुमार गोड, दीपक वर्मा, मनजीत कुमार सिंह आदि को भी बुलाकर मुखबिर के बताये स्थान छापे मारी कर अंतरप्रांतीय चोरों के गिरोह को जीआरपी कोतवाल ने धरदबोचा।

पकड़े गये शातिर चोरो के पास से मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी समेत 6.44 लाख का माल बरामद किया गया। ये शातिर चोर ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरों के पास से 20 से ज्यादा रिजर्वेशन टिकट भी बरामद किए गए।
चोरों को मुखबिर की सूचना पर जीटीआर ब्रीज से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये चोरों ने मीडिया को बताया कि “अब तक ट्रेनों में 100 से ज्यादा बार चोरी कर चुके हैं। हम लोग बकायदा ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर चलते हैं और सामान लेकर उतर जाते हैं। वही दूसरी तरफ जीआरपी कोतवाल आर.के. सिंह ने बताया कि इस गिरोह के पकड़े जाने से ट्रेनों में होने वाली चोरियों पर अंकुश लगेगा। पकड़े गये ये शातिर चोर बिहार बंगाल में अधिकतर घटनाओ को अंजाम देते थे। इस गिरफ्तारी पर जीआरपी कोतवाल आर के सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे और पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद ने शाबाशी दी और पुरस्कार भी देने की घोषणा की है।
पकड़े गये अपराधियों में संजय नट बिहार, बिनोद नट बिहार, नरेश शर्मा भोजपुर बिहार, आलोक कुमार सिंह बिहार, अखिलेश नट बिहार, प्रदीप गुप्ता गाजीपुर उतर प्रदेश थे।
चोरों के पास से 6 लाख 44 हजार रुपया के माल बरामद हुए। जिसमें 14 मोबाइल, 2 लैपटाप,706 ग्राम नशीला पावडर मिला। चोरी में प्रयुक्त किये जाने वाले दो कटर, पेचकस, पिलास आदि बरामद हुआ।

Leave a Reply