जौनपुर : गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हनुआडीह रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की रात बदमाशों ने ओला कैब कार चालक को घायल कर कार लूट लिया। रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी। देर शाम तक लूटी गयी कार का सुराग लगा पाने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी थी।
बताया जाता है कि वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के निवासी राजीव चौहान पुत्र कंचन चौहान अपनी इंडिगो कार नम्बर UP 65 BT 3794 को ओला कैब में रजिस्टर्ड करवाया है। जिसे वह स्वयं चलाता है। शनिवार की रात लगभग 12 बजे वाराणसी कैंट से तीन युवकों ने मुफ्तीगंज के लिए आनलाइन बुक कराया। कैंट स्टेशन से तीनों युवकों को लेकर राजीव चौहान गौराबादशाहपुर-रामपुर मार्ग पर हनुवाडीह क्रासिंग के पास पहुंचा। तभी तीनों युवकों ने कार चालक को गाली गलौज देते हुए अचानक माराना-पीटना शुरू कर दिया। इस पर कार रोक कर चालक बाहर निकल आया। तभी युवकों ने उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर कर दिया। जिससे चालक राजीव चौहान बेहोश होकर गिर पड़ा। उसके बाद तीनों बदमाश कार लेकर फरार हो गए।
रविवार को सुबह शौच के लिए निकलने वाले ग्रामीणों को चालक घायलावस्था में सड़क के किनारे मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बालेंद्र यादव ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में होश आने पर घायल कार चालक राजीव चौहान ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।