Home मुंबई “भगवा सप्ताह” शिविर मेंं महिलाओं को मिला मार्गदर्शन

“भगवा सप्ताह” शिविर मेंं महिलाओं को मिला मार्गदर्शन

756
0

उल्हासनगर। रविवार दिनांक 21/7/2019 की शाम 4 से 8 कुर्ला केम्प, गुरुनानक स्कूल के समीप स्वामी शांति प्रकाश मेरेज हॉल में, शिवसेना पक्ष प्रमुख श्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिवस के उपलक्ष में आमदार डॉ. बालाजी कीनीकर शिवसेना शहर शाखा एवं महिला आघाडी शहर शाखा द्वारा “भगवा सप्ताह” आयोजित कार्यक्रम में महिला बचत गट तथा उल्हासनगर की महिलाओं को बचत गट से होने वाली सभी सुविधाओं की विविध जानकारी देनें व जागरूक करने हेतु मार्गदशन शिबिर का कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में करीब हज़ारों महिलाओं को उपहार स्वरुप भेंट भी दी गयी। साथ ही शिवसेना आमदार डॉ. बालाजी कीनीकर ने सभी महिलाओं को बचत गट से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुऐ कहा के किस प्रकार बचत गट के लिए लोन लिया जा सकता है, किस तरह से लघुउद्योग की शुरवात की जा सकती है, या अपने द्वारा बनाए गए चीज़ो को मार्केट में उपलब्ध करवा कर किस तरह लाभ लिया जा सकता हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योतिताई ठाकरे (अध्यक्ष-आर्थिक विकास महामंडल), श्री राजेंद्र चौधरी( शिवसेना शहर प्रमुख), श्री गोपालदास लाण्डगे (जिल्हा प्रमुख), श्री धनंजय बोडारे(शिवसेना नेता), मनीषा भानुशाली (महिला अघाडी), सुषमा घाग (महिला शाखा प्रमुख), सुनीता चीखलकर (उप शहर संघटक), सीमा पाढालें (विभाग संघटक), विद्या पाटिल, पुष्पलता पाटिल, समेत शिवसेना के समस्त पदाधिकारी, महिला अघाडी, युवा शिवसैनिक उपस्तिथ रहे एंव स्थानीय नागरिकों की काफी भीड़ रही।

 

 

Leave a Reply