Home गुजरात गुजरात मे भी उठ रहा है उत्तर भारतीयों को भगाने की ओछी...

गुजरात मे भी उठ रहा है उत्तर भारतीयों को भगाने की ओछी राजनीति

963
0
हमार पूर्वांचल
सूरत: गुजरात

सूरत : वैसे तो गुजरात बहुत ही शांति प्रिय राज्य में गिना जाता है! पर कुछ असामाजिक ओछी मानसिकता के राजनीतिक क्षेत्रीय नेता अब महाराष्ट्र की शय पर घटिया किस्म की राजनीति कर रहे है। कई दिनों से फेसबुक और व्हाट्सएप पर उत्तर भारतीयों के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । उत्तर भारतीयों को भद्दी भद्दी गालिया दी जा रही हैं। जिसे देख कर 3 नवम्बर को उत्तर भारतीय समाज के अग्रणियों द्वारा सूरत शहर के कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया। जिनमे से मुन्ना तिवारी यजुवेंद्र दुबे काशी प्रशाद तिवारी और कई गणमान्य लोग उपश्थिति रहे ।

ज्ञात हो कि आज से कुछ वर्ष पहले महाराष्ट्र में भी राज ठाकरे के नेतृत्व में उत्तर भारतीयों के खिलाफ जहर उगला गया था! जिसका परिणाम सबके सामने है। अब भारत वर्ष को फिर से गुजरात से तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है । लोगो में क्षेत्र वाद और प्रांतवाद से नफरत की आग लगाई जा रही है, जो बहुत ही निंदनीय है ।

सूरत: गुजरात सहित सोशल मिडिया पर भी उत्तरभारतीयों पर निशाना

आज गुजरात विकास की ओऱ जिस गति से बढ़ रहा है उसमें सबसे ज्यादा योगदान उत्तर भारतीयों की है,  इस बात को भुलाकर गुजरात की जनता में द्वेष की भावना पैदा करने का जो प्रयास किया जा रहा है, वो बहुत हीं निंदनीय है।  यदि इस पर तत्काल कोई कड़ा कदम नही उठाया गया तो आने वाले समय मे इसका बहुत ही भयानक परिणाम होगा ।

Leave a Reply