Home खास खबर भवन मान चित्र के नाम पर बीड़ा ले रही गुण्डा टैक्स: जाहिद...

भवन मान चित्र के नाम पर बीड़ा ले रही गुण्डा टैक्स: जाहिद बेग

678
0

शुक्रवार राज्यपाल संबोधित मांग पत्र एसडीएम को सौप अवैध वसूली रोकने की मांग

भदोही। पूर्व विधायक जाहिद बेग ने कहा कि बीडा भवन मान चित्र के नाम पर गुण्डा टैक्स की वसूली कर रही है। उन्होने विकास आद्योगिक विकास प्राधिकरण बीड़ा द्वारा मनमानी वसूली पर रोक लगाने के लिये राज्यपाल से शिकायत किया है। शुक्रवार पूर्व विधायक ने एक सूत्री मांग पत्र एसडीएम को सौपा।
पूर्व विधायक ने पत्र में बताया कि बीड़ा द्वारा केवल अपने विकसित किये गए ही क्षेत्र में ही भवन संविधान 2014 के अंतर्गत भवन मान चित्र पास करने का अधिकार मिला था।लेकिन बीड़ा द्वारा नगर पालिका व जिला पंचायत क्षेत्र के जनता का भवन चित्र पास करने के नाम पर मनमनी वसूली कर रही है।अप्रैल 2018 से बीड़ा द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र 400 प्रति मीटर वसूली कर रही है।उदाहरण के तौर पर एक बीघा प्लाट पर  बीड़ा एक बीघा पर 400 प्रति बिस्वा अवैध शुल्क ले रही है। औद्योगिक इंड्रस्ट्रीयल 1976 के अंतर्गत ये एक्ट में संविधान आर्टिकल 243 क्यू मान्यता के बिना बीड़ा को कही कोई भी नक्शा पास करने का अधिकार नही है।ऐसे में बीड़ा द्वारा भवन मान चित्र के नाम पर अवैध वसूली बंद किया जाय।और गलत ठंग से लिया गया धन वापस किया जाय।
साथ मे,शोभनाथ यादव एडवोकेट, जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति,विजय सोनकर,हसनैन अंसारी ,संतोष यादव,दीपनारयण भारती,राजकुमार यादव,बसंत यादव,मनोज, रवि यादव,गफार हाशमी, चंद्र बालक यादव,आदि लोग थे।

Leave a Reply