Home भदोही संत श्री आशाराम जी बापू आश्रम में मनाया गया गुरुपूर्णिमा

संत श्री आशाराम जी बापू आश्रम में मनाया गया गुरुपूर्णिमा

गुरु शिष्य परंपरा अनंत काल से चली आ रही है और जीवन पर्यंत चलती रहेगी गुरु शिष्य परंपरा के इस पावन पर्व पर शिष्य गुरु के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गुरु दरबार में आता है। यह बात शुक्रवार को भदोही संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम अयोध्यापुरी में अहमदाबाद आश्रम के सीतल महराज ने कहा उन्होंने कहा कि इस अवसर पर गुरु महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि अंधकार से प्रकाश की ओर गुरु ही ले जाते हैं ।गुरु कृपा से ही भगवत की कृपा होती है स्वयं भगवान ने कहा कि हम से पहले गुरु की पूजा करनी चाहिए इसलिए गुरु पूर्णिमा पर अपने अपने गुरुओं को पूजा करके उनसे दीक्षा आशीर्वाद लिया जाता है।

इस अवसर पर आश्रम में पाठ, मधुर कीर्तन से भक्त सराबोर रहे ऐसा लग रहा था कि मानो देव् लोक से बापू के शांत चित्त वाले शिष्य आए है।इस मनोरम दृश्य को देख कर सब का मन आंनद से सराबोर था इसके बाद हवन तथा कार्यक्रम कर अंत मे भंडारे का भी आयोजन भी किया गया उन्होंने कहा कि व्यास पूर्णिमा भगवान व्यास जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का हमें स्मरण कराती है, ज्योतिष संसार की चीजें देते हैं उनका भी अगर आभार नहीं मानते तो कृतज्ञता का दोष लगता है तो उसे ब्रह्म विद्या महापुरुष का तो कितना कितना हम आभार माने जितना भी माने उतना कम है।

व्यास पूर्णिमा मनाने के दो पहलू हैं दो दृष्टिकोण हैं एक ऐतिहासिक स्थल दृष्टि से देखा जाए गुरुदेव ने हमारे लिए खून पसीना एक किया दिन रात एक कर के जिस परमात्मा को पाया परम तत्व में जगह उस परमात्मा तत्व की समाधि ध्यान माधुरी का परमानंद छोड़कर जन जन के लिए न जाने कितने कितने जतन कितने कितने उपाय एवं दृष्टांतों का सार निकालकर और कितना खुश करके हमें इतना उन्नत किया हमें उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए महा पर्व मनाते हैं उन्होंने कहा कि इस पूनम का संदेश है कि गुरु के ज्ञान में चित् शांत करने का अभ्यास कीजिए अग्नि में प्रवेश कर लिया तब भी वह काम नहीं होगा स्वर्ग में प्रवेश कर लो चाहे उच्च से उच्च पद प्राप्त कर लो फिर भी दुख अंधेरी रात नहीं मिटेगी मृत्यु का भय नहीं जगेगा जाएगा जब तक आप अपने गुरु तत्व में स्थित होने का अभ्यास नहीं करेंगे।

इस अवसर पर बालकृष्ण द्विवेदी, सुजीत कुमार वर्मा ,रमाशंकर टाइगर,आनिल शुक्ला, श्री राम गुप्ता ,अरविंद यादव, राजेश भाई हरिशंकर चौहान एडवोकेट, रामचंद्र यादव , ओमप्रकाश पाण्डेय, प्रदीप पांडेय विजयकुमार ,प्यारेलाल,दुर्गा देवी,माधुरी प्रियंका,सुधीर सिंह ,अमित सिंह सहित हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply