भदोही। काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय ज्ञानपुर में नवीन पुस्तकालय भवन का शिलान्यास और मेधावी विद्यार्थी समारोह सम्मान का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र ने कहा कि मैने गांधी व नेहरू को नही पढा। जबकि सुभाष चन्द बोस, रानी लक्ष्मी के जीवनी को पढा। ज्ञानपुर से ज्ञान की धारा बहे। यही हमारी इच्छा है। शिक्षा तो बढ रहा है लेकिन रोजगार नही बढ रहा है।कहा कि सीएमआई महेश व्यास के हिसाब से सवा ग्यारह करोड बेरोजगार है। यह एक गंभीर समस्या है। रोजगार के बारे में कहा कि रोजगारपरक शिक्षा जरूरी है। कहा कि शिक्षा मंत्री की शादी लकी ड्रा के माध्यम से हुई थी। कहा कि मोबाइल का प्रयोग कम से कम करें। पहले मेहनत करके अपने को कही स्थापित कर ले मोबाइल बाद में बहुत चलाने को मिलेगा। सरकारी विद्यालयों में बच्चों को पढाने लिए भेजें। केवल उत्तीर्ण होना जरूरी नही है बल्कि समाज में कुछ करने का उद्देश्य होना जरूरी है। कहा कि किसी को अहंकार नही करना चाहिए जीवन में सहजता , सरलता, प्रेम का भाव होना चाहिए। राजनीति मेरी धरोहर नही अपितु आप सबका कृपा व प्यार है। जिसके वजह से मै एक सेवक के रूप में हूं सदा आखिरी सांस तक सेवा करता रहूंगा। राजनीति मै जेब भरने के लिए नही बल्कि सेवा करने के लिए करता हूं। जो मै देता हूं वह पाने वाले का मेरा पूर्वजन्म का ऋण है। जब तक मां की पूजा हो रही है तब तक कोई बाल बांका नही कर सकता है। महाविद्यालय के बच्चों की शिक्षित करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है।
इस मौके पर रामलली मिश्र, काजल यादव, हीरालाल मौर्या, डा पीएन डोंगरे, आर के तिवारी, कमाल अहमद सिद्दिकी समेत महाविद्यालय के छात्र व छात्राएं मौजूद थे।