Home भदोही ज्ञानपुर विधायक ने कहा आपका चौकीदार हूं, विकास के लिये कृतसंकल्पित रहूंगा

ज्ञानपुर विधायक ने कहा आपका चौकीदार हूं, विकास के लिये कृतसंकल्पित रहूंगा

1039
0

विद्यालय भवन के निर्माण के लिए दिए पाँच लाख

डीघ विकास खंड के अमिलौर गांव में ज्ञानपुर विधायक का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारत भारती इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक माता प्रसाद चौबे के नेतृत्व में रखा गया। अभिनंदन समारोह में ज्ञानपुर विधायक पंडित विजय मिश्रा का भारी संख्या में मौजूद ग्राम प्रधान एवं दर्जनों गांव से जुटे संभ्रांत लोगों ने जोरदार माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस दौरान ज्ञानपुर विधायक पंडित विजय मिश्रा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ही लोगों के स्नेह और प्रेम से ज्ञानपुर का चौथी बार विधायक बना हूं। जिसका में सदैव ऋणी हूं। कहा आपका चौकीदार व सेवक हूं। श्री मिश्रा ने कहा कि ज्ञानपुर विधानसभा में विकास कार्य करवाने के लिए मैं कृत संकल्पित हूं। जिसके लिए मुझे अपने विधान सभा के विकास के लिए चाहे जो लड़ाई लड़नी पड़े जब तक खून का एक कतरा भी शरीर में रहेगा विधानसभा का विकास करता रहूंगा।

इस दौरान अपने विधानसभा में शुद्ध पानी, सोलर लाइट, हैंड पंप, क्षेत्र की सड़कों, विद्यालयों में किए गए विकास की बात मौजूद लोगों से साझा किए। इसके साथ ही भदोही जनपद में जातिगत राजनीति का विरोध करते हुए कहा कि मुझे जातिगत राजनीति नहीं करनी है। हमारे विधानसभा के समस्त जाति के लोग हमारे हैं और हम उनके सेवक हैं। कहा हमें सिर्फ अपने क्षेत्रवासियों का प्यार चाहिए और जब तक यह शरीर रहेगा क्षेत्रवासियों के दुख दर्द और क्षेत्र के विकास के लिए आपका यह विधायक अपने खून का एक एक कतरा लगा देगा।

कार्यक्रम के आयोजक माता प्रसाद चौबे भारत भारती इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक हैं। उनके विद्यालय में भवन निर्माण के लिए पाँच लाख और अमिलौर गांव में बारात घर के साथ गांव की बची हुई सड़कों की मरम्मत की बात कही। इस मौके पर प्रमुख रूप से कृषणानंन्द दुबे, राजित राम यादव, गुड्डू जायसवाल, नंद लाल यादव, छोटे लाल, सुरेश यादव, आद्या प्रसाद तिवारी, नंदलाल यादव, सुशील विंद, पंडित अजय विंद समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शेषधर पांडे ने किया। कार्यक्रम में भदोही जनपद के विख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेसी व गायिका कोमल अपने मधुर संगीत से मौजूद लोगों का मनोरंजन करते रहे।

Leave a Reply